भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही IPL-10 में अपनी कप्तानी और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं हो, लेकिन अगर इस कारण किसी टीम ने चैंपियन ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली को हल्के में लिया तो उसे नुकसान उठाना होगा. विरोधी टीमें अपने जोखिम पर ही भारतीय कप्तान को हल्के में ले सकती हैं. यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी का. उन्होंने कहा कि विराट कोहली विश्वस्तीय खिलाड़ी है.
उसे चुका हुआ माना तो फिर नुकसान उठाना पड़ेगा. आप उनके जैसे खिलाड़ी को लंबे समय तक शांत नहीं रख सकते. माइक हसी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चैंपियन ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हसी ने साथ ही कहा कि टॉप भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म का भी गत चैम्पियन टीम की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा.
हसी ने कहा कि यह अलग देश में अलग टूनार्मेंट है, अलग टीमें और अलग हालात हैं. यह सिर्फ अच्छी शुरुआत करना और कुछ लय हासिल करने के अलावा टूर्नामेंट के शुरू में आत्मविश्वास हासिल करना है.
राहुल द्रविड़ जैसा कोच टीम इंडिया को नहीं मिल सकता : रिकी पोंटिंग
न्यूजीलैंड के कहा : चैम्पियंस ट्राफी में चूक की कोई गुंजाइश नहीं