​अनिल अंबानी ने अरेंज की थी सनरूफ वाली कार, जब भारत आएं थे माइकल जैक्सन पहली बार

​अनिल अंबानी ने अरेंज की थी सनरूफ वाली कार, जब भारत आएं थे माइकल जैक्सन पहली बार
Share:

माइकल जैक्सन का कोई फैन उन्हे नही भूल सकता. बता दे कि 30 अक्टूबर  1996 एक ऐसी  तारीख है. जिस दिन पॉप का बादशाह और किंग ऑफ हार्ट्स जैसे कई नामों से प्रसिद्ध माइकल पहली बार भारत आए थे. उस वक्त माइकल जिस होटल में रुके थे तब उन्होंने अपने कमरे की एक तकिये पर भारत के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा था. 

डिज्नी स्टार बेला थॉर्न ने फर्ज़ी पोर्न वीडियो पर कही ये बात

अपने प्राइवेट जेट से माइकल जैक्सन भारत आए थे. हवाई अड्डे के बाहर पांच हजार से अधिक फैंस उनका इंतजार कर रहे थे. जब माइकल हवाई अड्डे से बाहर आए तो साड़ी पहने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भारतीय रीति रिवाज से माइकल का स्वागत किया था.सोनाली ने माइकल की आरती उतारी थी और उन्हें टीका लगाया. इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर जोरदार ढोल नगाड़े भी बज रहे थे. माइकल अपने ट्रेडमार्क लाल नेपोलियन जैकेट, ब्लैक गॉगल और हैट में काफी जच रहे थे. माइकल जैक्सन को मुंबई के ओबेरॉय होटल में रुकना था. ऐसे में एयरपोर्ट से हवाई अड्डे तक के लिए अनिल अंबानी ने अपनी टोयोटा कार अरेंज कर दी. उस वक्त उस कार का जलवा था और कार में सनरूफ भी था. 

क्या हुआ ऐसा जो बेयोंसे से मिलकर रोने लगी , 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क,

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैसे तो अपनी 30 कारों के दस्ते के साथ माइकल को सीधे हवाई अड्डे से नरीमन प्वाइंट के होटल ओबेरॉय पहुंचना था लेकिन ऐसा न हो सका. चूंकि हर कोई माइकल जैक्सन से मिलना चाहता था. रास्ते में कई बार माकइल सन रूफ से अपने फैंस को हाथ दिखाते नजर आए इसके साथ ही धारावी में तो वो खुद कार से उतर गए और फैंस से मिलने लगे. ओबेरॉय होटल में माइकल के रहने के लिए स्पेशल कोहिनूर सूट तैयार किया गया था. कमरे से डाइनिंग टेबल तक हटा दिया गया था ताकि कमरे में कुछ और शीशे लगाए जा सकें. इसके साथ ही माइकल को चॉकलेट्स पसंद थीं तो सोफे से लेकर बिस्तर तक, हर जगह चॉकलेट्स रखी गईं. वहीं कमरे का टेंपरेचर भी माइकल की पसंद के मुताबिक कम कर दिया गया था.

'एवेंजर्स एंडगेम ने रचा इतिहास, मिला ये बड़ा अवार्ड

कर्ट कोबेन के फैंस ने कर दी सारी हदे पार, जले हुए स्वेटर के लिए चुकाई भरी भरकम कीमत

जेनिफर लोपेज़ के इस काम के बारे में जानकर आप के उड़ जायेंगे होश

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -