दो बार माइकल जैक्सन पर लगा यौन शोषण का आरोप, मौत पर मची थी खलबली

दो बार माइकल जैक्सन पर लगा यौन शोषण का आरोप, मौत पर मची थी खलबली
Share:

किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन ने स्टारडम का सर्वश्रेष्ठ देखा था और वह आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. आपको बता दें कि उनके पास सबकुछ था, स्टारडम, पैसा, नाम मतलब सबकुछ, लेकिन इसी स्टारडम ने उनके बचपन को उनसे छीन लिया और यही स्टारडम बाद में उनकी मौत का जिम्मेदार भी बना. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि माइकल जैक्सन की जिंदगी जितनी रंगीन दिखती थी, वो उतनी ही काली और डरावनी थी जिसका जिक्र वो खुद किया करते थे. 25 जून 2009 को माइकल इस दुनिया को अलविदा कह दिया और आज उन्हें दुनिया छोड़े 10 साल हो गए हैं. माइकल ने सिर्फ 5 साल की उम्र में स्टेज पर जाना शुरू कर दिया. उनके पिता जोसेफ जैक्सन बॉक्सर रहे थे, लेकिन परिवार को पालने के लिए गिटार बजाया करते थे. वहीं उस समय उनके कुल दस बच्चे थे, जिन्हे पालना काफी मुश्किल था.

तो उन्होंने अपने बच्चों का एक बैंड बनाया, जैक्सन 5. वहीं उसके बाद जैक्सन 5 आगे जाकर बड़ा फेमस हुआ लेकिन इसने माइकल के बचपन को खत्म कर दिया. इस बारे में माइकल जैक्सन ने खुद बताया था... ''उनके पिता रात रात भर सभी बच्चों से प्रैक्टिस करवाया करते थे. जब हम रिहर्सल करते थे तो वो बेल्ट लेकर पीछे रहते थे और हमें रिहर्सल करने को कहते थे. दिन भर स्कूल, घर पर दो घंटे पढ़ाई और फिर रात भर रिहर्सल.'' माइकल जैक्सन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ''वो इसे झेल रहे थे लेकिन दर्द उन्हें तब होता था जब बाहर बच्चों के खेलने की आवाज आती थी. हर बच्चा खेल रहा था और मैं रिहर्सल कर रहा था.'' आप सभी को बता दें कि माइकल ने ना जाने कितनी सर्जरियां करवाईं, नाक की सर्जरी, टोडी की सर्जरी, उनका रंग बदलता गया, बाल बदलते गए लेकिन माइकल रुके नहीं और वह पॉपुलर होते गये.

वहीं साल 1993 माइकल जैक्सन की जिंदगी में झकझोरने वाला साल था, इस साल उनपर यौन शोषण करने का आरोप लगा. जी हाँ, इस दौरान उनपर एक बच्चे का यौन शोषण का आरोप लगा और पूरी दुनिया हैरान थी.. हर कोई हैरान था. उसके बाद यह केस लंबा चला लेकिन साबित नहीं हो सका लेकिन इससे माइकल को तगड़ा झटका लगा. वहीं उसके बाद साल 1994 में उनकी पहली शादी हुई जो दो साल बाद टूट गई फिर दूसरी शादी हुई और वो भी नहीं चली. उसके कुछ साल बाद उनपर एक और यौन शोषण का आरोप लग गया और यह आरोप माइकल जैक्सन के पतन का कारण बना. दूसरे आरोप के बाद माइकल टूट गए थे, वो दवाईयां खा रहे थे नशीली दवाईयां. धीरे-धीरे सबकुछ खत्म होने लगा, माइकल विवादित नाम हो गए, काम ठप्प होने लगा. उसके बाद उनका पूरी दुनिया में 50 शो और आखिरी शो लंदन में का होने का एलान किया गया वहीं शो के कुछ दिन पहले ही 25 जून 2009 को माइकल जैक्सन इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. वहीं उसके बाद उनकी मौत पर कई सवाल भी खड़े हुए बाद में उनके पर्सनल डॉक्टर को लापरवाही बरतने के जुर्म में सजा भी हुई, लेकिन माइकल अब जा चुके थे.

'बॉन्ड 25' : सेट पर पहुंचे प्रिंस चार्ल्स, डेनियल क्रेग और राल्फ फिन्स से हुई भेंट

नई सेल्फी में दिखा जोनस परिवार की देवरानी-जेठानी का प्यार

जूलिया गिलास ने शेयर की हॉट फोटो, इंस्टा पर लगा देखने वालों का तांता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -