Micromax Dual 5 स्मार्टफोन को micromax का पहला ड्युअल सीरीज का स्मार्टफोन बताया जा रहा है, Micromax Dual 5 में हाईब्रीड ड्यूल सिम वाला Micromax Dual 5 में आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज, आप SD कार्ड की सहयता से बड़ा सकते है.
फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 3200mAh की बैटरी दी गयी है, साथ ही दावा भी किया जा रहा है कि यह बैटरी 10 मिनट में 4 घंटे तक के लिए चार्ज किया जा सकता है. Micromax Dual 5 में कनेक्टिवटी के लिए सभी उपयोगी फीचर है जैसे वाल्ट,Wi -Fi 802 ,ब्लूटूथ v4 .1,3.5mm ऑडियो जैक एव USB टाइप-C उपलब्ध है.
Micromax Dual 5 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल एव सपर अमोल्ड 2.5D कर्व्ड दिया है. Micromax Dual 5 एंड्राइड के 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन की रैम 4GB के सपोर्ट के लिए 1.4Ghz की स्पीड वाला कॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
माइक्रोमैक्स कम्पनी करेगी 5 हज़ार से भी सस्ता फ़ोन लॉन्च
देखिए माइक्रोमैक्स 13MP के तीन कैमरे से लैस स्मार्टफोन,पढ़े रिव्यू
गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस इस माह में हो सकता है लॉन्च
अंतरराष्ट्रीय TOP 5 ब्रांड कंपनी में शामिल भारत का नाम
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो भारत में 11 अप्रैल को होगा लॉन्च