इंडियन टेलीकॉम कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो रियर और एक फ्रंट कैमरे वाला नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स डुअल 5 हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबित इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए रखी है। आइए जाने इसके फीचर-
फीचर्स-
1.इसमें सोनी IMX258 वाले 13MP के दो रियर कैमरे दिए हुए है।
2.पहला कैमरा मोनोक्रोम सेंसर और दूसरा कैमरा RGBसेंसर के लिए है।
3.कैमरा अपर्चर एफ/1.8, 6 एलीमेंट लेंस के साथ आता है।
4.स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइमलैप्स और जिफ़ मेकर, प्रो मोड, अल्ट्रा एचडी मोड, मैक्रो शॉट जैसे फीचर्स दिए है।
5.कम रोशनी में फोन के डुअल कैमरे से शानदार तस्वीरें आती हैं।
6.माइक्रोमैक्स डुअल 5 फुल मेटल बॉडी का बना हुआ है और 3डी एंटीना टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
7.फोन में 6.5 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी स्क्रीन है व प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
8.इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है।
9.फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है।
10.माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
11.फोन का पॉवर के लिए 3200 mAH की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 तकनीक के साथ आती है।
12.इस फोन के जरिए 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा 3D वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
13.माइक्रोमैक्स ने फोन में सिक्योरिटी के लिए एक इंडिपेंडेंट सिक्योर चिप दिया है जो ईएलल-5 स्तर सिक्योरिटी से लैस है।
14.फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसके 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।
15.फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में पैनिक बटन सपोर्ट भी दिया गया है।
क्या खास फीचर हो सकते है Moto E4 लाने कि तैयारी में?
क्या Moto E4 में मिल पायेगा स्प्लैश प्रूफ फीचर
जानिए, शाओमी Mi Pad3 टैबलेट के फीचर्स, पढ़े रिव्यू