भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स द्वारा अपने नए स्मार्टफोन को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. माइक्रोमैक्स ने अपनी वेबसाइट पर Selfie 2 नाम से इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया है. इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन सेल्फी के लिए बहुत ही खास तरिके से पेश किया जायेगा.
Micromax ने अपने Selfie 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी है जिसमे बताया गया है कि 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियटेक MT6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए जाने के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन के टॉप और बॉटम पर एंटिना बैंड दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Selfie 2 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि सोनी IM135 सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर और पांच पीस लेंस सिस्टम से लैस है साथ ही OV8856 सेंसर, f/2.0 अपर्चर, ऑटो सीन डिटेक्शन और पेनोरामा मोड से लैस 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है.
Pixel 2 और Pixel XL 2 में हेडफोन जैक नहीं होने की आयी जानकारी
अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बनने वाला है, दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार
Facebook ला सकती है अपने 15 इंच का स्मार्ट स्पीकर
Motorola का यह नया स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ हो सकता है लांच
कैशबैक ऑफर के साथ मिल रहा है Honor 8 Pro स्मार्टफोन