भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स फ़िलहाल अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की कोशिश में है. बताया जा रहा है कि यह फ़ोन जल्द ही पेश किया जाएगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन बजट रेंज में होगा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन आएगा.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी जल्द ही इस फ़ोन को 18 दिसंबर को पेश करेगी. यानी इसकी लॉन्चिंग में महज 5 दिन का इंतजार और है. इस फ़ोन को लकर ख़बरें है कि कंपनी ने आगामी लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भेज दिए हैं. लॉन्च इनवाइट में प्राप्त पोस्टर से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन घुमावदार किनारे और टॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा. इसका मतलब आपको फ्रंट में ज्यादा हिस्सा डिस्प्ले मिलेगा और इसके स्पीकर और फ्रंट कैमरा के लिए नॉच दिया जाएगा.
फ़िलहाल इस फ़ोन के सारे फीचर्स की ठीकठाक जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं ना ही इसकी कीमत को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. कंपनी के नए स्मार्टफ़ोन के लिए टीजर भी ट्वीट किया है. टीजर भी कंफर्म करता है कि ये स्मार्टफोन टॉप नॉच डिस्प्ले के साथ भारत में आएगा. फिलहाल इस आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले कंपनी ने देश में आखिरी स्मार्टफोन 5 इंफिनिटी एडिशन पेश किया था.
We are excited, the countdown has begun. #AboveTheRest pic.twitter.com/Egtv7oeeUM
— Micromax India (@Micromax_Mobile) December 12, 2018
2018 : ये हैं बेस्ट बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की सूची, ये नाम देखकर कभी नहीं खरीदेंगे आप फ़ोन ?
शाओमी ला रही एक और दमदार फ़ोन, इस दिन लॉन्चिंग लगभग तय
आखिर क्यों पहले बढ़ाएं, फिर घटा दिए इस बेहतरीन फ़ोन के दाम, जानिए फायदा या नुकसान ?
51 हजार रु कीमत के साथ आया 6टी मैक्लारेन एडिशन, जानिए इसकी महंगाई का राज ?