भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना एक फीचर फोन लांच किया है. जो नोकिया के 3310 फीचर फोन की तरह दिखाई देता है. इस फीचर फोन की कीमत विभिन साइट्स पर अलग अलग बताई जा रही है, जिसमे 1,199 रुपये से 1,399 रूपये तक है.
माइक्रोमैक्स के इस फीचर फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दिए जाने के साथ इस फीचर फोन में वीडियो क्लब, M!Live, निन्जा, ब्राउजर जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल मिलेंगे. फोटोग्राफी के लिए इसमें कैमरा भी दिया गया है, जो 0.08MP का रियर कैमरा है. इसमें 32MB की स्टोरेज के साथ पॉवर बैकअप के लिए 1300mAh की बैटरी दी गई है. जिसे आप विभिन्न ऑनलाइन साइट्स से खरीद सकते हो.
जानिए 1500 रुपए से भी कम कीमत के अच्छे फोन्स
18 मई से भारत में बिकेगा Nokia 3310, जानिए इसकी कीमत
अब जियो का साथ देगी चाइनीज मोबाइल कंपनी