माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का अब अधिक इस्तेमाल होने लग गया है. मीटिंग या क्लास के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का उपयोग भी किया जा रहा है. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com का कहना है कि , माइक्रोसॉफ्ट का टीम्स ऐप बुधवार को भारत में हजारों यूजर्स के लिए डाउन था. वेबसाइट पर हजारों लोगों ने इसकी शिकायत भिओ कर दी है. ट्रैक्स की मानें तो भारत के कई हिस्सों में आउटेज का सामना करना पड़ा.
हजारों लोग हुए प्रभावित: खबरों का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डाउन होने के कारण कई लोग कॉल्स अटेंड नहीं कर पाए और मैसेज नहीं कर पाए. हजारों लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत की. यही नहीं कुछ लोग जिसकी वजह से हाल ही में हुई छंटनी को भी मान रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर माइक्रोसॉफ्ट को टैग करते हुए लिखा, 'मैं टीम्स पर कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहा हूं. क्या दिक्कत आ गई.' उसके बाद यूजर ने ही स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि एक ग्लिच है और माइक्रोसॉफ्ट इस पर काम कर रहा है.
Microsoft Teams is acting up today, I wonder if it has something to do with the layoffs
— Generational Agenda Pusher (@sheezycism) January 25, 2023
वहीं दूसरे यूजर ने कहा है कि सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ही नहीं बल्कि पूरा माइक्रोसॉफ्ट ही डाउन है. कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया कि छंटनी के उपरांत यह परेशानी हो सकती है.
कमाल के है ये जूते ठंड में भी देते है गर्मी का मजा