वर्तमान मे Microsoft ने चेतावनी जारी की है की ग्लोबली करीब 1 मिलियन कम्प्यूटर्स Wannacry की तरह के मैलवेयर की चपेट में आ सकते हैं. Wannacry पूरी दुनिया में 2017 में फैला था. इस मालवेयर से कई बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft को रिमोट डेस्कटॉप सेवाओं में Wormable मालवेयर के होने का पता चला है, जो अपने-आप फैल सकता है. कंपनी ने अपनी दूसरी अडवाइसरी जारी की है. इसमें कंपनी ने यूजर्स से अपने सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा है. यूजर्स BlueKeep मालवेयर अटैक से सिस्टम को अपडेट करने पर बच सकते हैं. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से
फेसबुक के ये रोबोट दोस्त बनाने में करेंगे मदद
हाल ही मे सामने आई MSRC की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट को कन्फर्म है की अभी भी यह जोखिम मौजूद है. अभी फिक्स को रिलीज हुए दो हफ्ते ही हुए हैं और अब तक कोई परेशानी नहीं आई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की हम खतरे से बाहर हैं. हमारी राय समान है. हम यह सलाह देते हैं सभी सिस्टम्स को जल्द से जल्द अपडेट कर दिया जाए. ऑपरेटिंग सिस्टम का यह बग 'critical' है जो विंडोज XP, विंडोज 7 और सर्वर प्रभावित कर रहे हैं.
iPhone यूजर अब कर सकेंगे 200MB फाइल्स डाउनलोड, ये मिली सुविधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ऑपरेटिंग सिस्टम को कॉर्पोरेट में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. Vulnerability को सिस्टम लेवल पर कोड रन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे डाटा के साथ कंप्यूटर का फुल एक्सेस मिल जाता है. खराब स्थिति यह है की इससे इंटरनेट से जुड़े कसी भी कंप्यूटर पर किसीको भी अटैक करने की आजादी मिल जाती है. सिर्फ Windows 8 और Windows 10 पर इस नए बग का असर नहीं पड़ रहा.
गूगल ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर की ये घोषणा