नई दिल्ली : माइक्रोसाॅफ्ट ने अपने यूज़र के लिए कई गेम दिए जिनमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है सॉलिटेयर. लगभग हम सभी ने इस गेम को खेला और कही न कही देखा भी है. इस गेम के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी ये है माइक्रोसाॅफ्ट इस गेम का एंड्राइड और ios वर्जन पेश कर रहा है. माइक्रोसाॅफ्ट ने Solitaire Collection को एंड्राॅयड और आई.ओ.एस. पर बिना पैसों के उपलब्ध करवाया है. विंडोज 8 और विंडोज 10 पर इसे 119 मिलियन यूजर्स खेलते हैं और इससे इसकी संख्या और बढ़ेगी.
माइक्रोसाॅफ्ट Solitaire कलेक्शन में कई गेम्स देखने को मिलते है जिसमे आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड वर्जन के लिए Klondike, Spider, FreeCell, Pyramid और Tripeaks गेम रखा गया है. कम्पनी ने इसे एक्सबाॅक्स लाइव के साथ जोड़ा है जिससे साइन-इन करके दोस्तों के साथ भी इसे खेला जा सकता है. बहरहाल अभी इस गेम्स में ऐड दिखाए जायेंगे लेकिन ऐड फ्री गेम के लिए कंपनी जल्द ही इसका प्रमियम वर्जन 1.99 डाॅलर प्रति माह दर से लांच करेगी .