दुनिया के ताकतवर देश अमेरिका ने बगदाद के ताजी इलाके में दूसरी एयर स्ट्राइक की घटना से इनकार किया है. शनिवार को सुबह ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका ने ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता एवं शीर्ष कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के एक दिन बाद बगदाद में फिर एयर स्ट्राइक की जिसमें एक हश्द कमांडर समेत छह लोग मारे गए हैं. हमले में तीन अन्य लोगों के जख्मी होने की भी रिपोर्टें थीं. दूसरी एयर स्ट्राइक में मारे गए लोग भी ईरान समर्थक मिलिशिया हश्द अल-शाबी के बताए गए थे. हालांकि स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 बजे हुए इस हमले में किस कमांडर की मौत हुई है इसका खुलासा नहीं किया गया था. मालूम हो कि मिलिशिया हश्द अल-शाबी ईरान समर्थक पापुलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है.
इंडोनेशिया बाढ़: मृतकों की तादाद 53 पहुंची, जलमग्न हुई राजधानी जकार्ता
विदेशी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन बल के प्रवक्त ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरी बगदाद के ताजी इलाके में हालिया दिनों में कोई एयरस्ट्राइक नहीं की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि शनिवार को इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के अधीन काम करने वाले अर्धसैनिक समूहों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया था कि ताजी इलाके में कैंपों के पास हुए हवाई हमलों में मिलिशिया हश्द अल-शाबी के एक कमांडर समेत छह लोगों मारे गए. इराकी टेलीविजन ने इसे अमेरिकी हमला बताया था.
डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रचने के जिम्मेदार थे कासिम सुलेमानी
ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए दूसरी एयर स्ट्राइक की खबरों के बीच एडवाइजरी जारी की है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से इराक और ईरान की यात्रा पर जाने से बचने के लिए कहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, इराक में इराकी मिलिशिया नेता अबू महदी अल-मुहांडिस और ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद निकाले जा रहे जुलूस के लिए हजारों लोग शामिल हुए.अंतिम संस्कार के लिए निकाले गए जुलूस में भाग लेने वाले लोगों ने 'अमेरिका की मौत हो' के नारे भी लगाए.
यह है 3 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जंहा ले सकते है छुट्टियों का पूरा आनंद
पाकिस्तान को फिर से मिलिट्री ट्रेनिंग देगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रम्प ने किया ऐलान