जल्द ही युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह और अनुभवी मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह को हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए घोषित कोर ग्रुप के 32 संभावितों में शामिल किया है. जंहा चिंगलेनसाना चोट के कारण दस माह से टीम से बाहर थे. वहीं यह दोनों अंतिम बार भारत के लिए भुवनेश्वर में 2018 में विश्व कप में खेले थे. चुने गए सभी खिलाड़ी दो हफ्ते के शिविर के लिए चीफ कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम आपको बता दें कि यह शिविर नीदरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर में 18 और 19 जनवरी, 2020 को होने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों की तैयारी के लिए कलिंगा स्टेडियम में ही लगाया जाएगा.
संभावित खिलाड़ी जो खेलेंगे मैच: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, बीरेंद्र लाकरा, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा, जर्मनप्रीत सिंह, डिप्सन टिर्की, नीलम संजीप जेस, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, गुरजंत सिंह, सुमित, शिलानंद लाकरा, चिंगलेनसाना सिंह.
CRPF को जल्द मिलेगा सुविधाओं से लैस नया हेडक्वार्टर, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे शिलान्यास
BB13 : असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई में शुक्ला ने कहा- 'तेरा मुंह तोड़ दूंगा...'
जानिए क्या है PFI ? जिसने नागरिकता कानून को लेकर यूपी में भड़काई हिंसा