क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने किया ऐसा कारनामा कि सुनकर तारीफ़ करेंगे आप

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने किया ऐसा कारनामा कि सुनकर तारीफ़ करेंगे आप
Share:

इस समय वैश्विक महामारी कोविड-19 ने सभी का जीना हराम कर दिया है और सभी इससे परेशान हैं. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटे तबलीगी जमात के लोग एक ओर जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से चोरी-छिपे निकल भाग रहे हैं, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, अन्य व्यवस्थाकर्मियों पर थूंक रहे हैं, उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसी बीच मजदूरों ने एक उदाहरण पेश कर दिया है. जी दरअसल राजस्थान में सीकर जिले के पलसाना में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने जो किया है वह जानने के बाद आपको बड़ी ख़ुशी होगी.

जी दरअसल इन्होंने अपनी श्रम शक्ति से मानवता को जीवंत कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत और केएल तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे मजदूरों का कहना है कि वे लोग मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं. आप सभी को बता दें कि यहां पर उनके पास कोई काम नहीं था, तो उनको लगने लगा कि कहीं काम किए बिना वे बीमार नहीं पड़ जाएं, इसलिए उन्होंने गांव के सरपंच और गांव वालों से निवेदन कर स्कूलों की रंगाई पुताई का कार्य शुरू कर दिया. जी दरअसल इनका कहना है कि कि गांव के लोगों ने उनके रहने और खाने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है और कई दिन तक यहां ठहरने के बाद उनका काम पूरी तरह छूट गया है और ऐसा लगने लगा है कि कुछ दिनों बाद वे लोग अपना काम ही भूल जाएंगे, इसलिए उन्होंने गांव वालों की सेवा के प्रत्युत्तर में विद्यालयों का रंग-रोगन कर साफ-सफाई कर दी. आप सभी को बता दें कि पलसाना के सरपंच रूपसिंह शेखावत का कहना है कि, ''यहां पर प्रवासी मजदूर ठहरे हुए थे. ग्रामवासियों की तरफ से उनके रहने और खाने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है.''

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ''स्कूल का रंग-रोगन कर साफ-सफाई करना चाहते हैं, तो उनके लिए रंग और अन्य सामान की व्यवस्था की गई है. उन्होंने स्कूल की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई करके एक नया उदाहरण पेश किया है.'' इसी के साथ सीकर के जिला विधिक प्राधिकरण सचिव जगत सिंह ने बताया कि, ''जब वह क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि मजदूरों ने विद्यालयों की रंग-रोगन कर सूरत ही बदल दी है. मजदूरों में इस तरह का जज्बा उन्होंने पहली बार देखा है.'' इसी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा ने बताया कि, ''सभी शिक्षकों ने अपनी जेब स्व पैसे देने पर सहमति जता दी और रंगाई-पुताई के लिए मजदूरों को सामान की व्यवस्था कर दी गई. पिछले 9 साल से विद्यालय की पुताई का कार्य नहीं हुआ था. लेकिन कम करने के बाद भी इन श्रमवीर मजदूरों ने मजदूरी लेने से इनकार कर दिया.''

दुनिया का इकलौता देश, जिसके पास न तो नौसेना है और न ही वायुसेना

एक साल के अंदर दुनिया का सबसे रईस देश होगा चीन, जानिए कैसे

10 साल की उम्र में किया था पंडित रविशंकर ने पहला कार्यक्रम, सितार वादक से पहले थे नर्तक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -