बॉलवुड सिंगर मीका सिंह अब राहत की सांस ले सकते हैं. पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई (FWICE) द्वारा उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, हालांकि मीका के माफी मांगने के बाद से अब इस बैन को समाप्त कर दिया गया है. मीका सिंह द्वारा इससे पहले FWICE के लोगों से मुलाकात की गई और उनसे रिक्वेस्ट की गई थी कि उन पर लगे बैन को हटाया जाए.
मीका द्वारा साथ ही माना गया है कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है. मीका द्वारा यह भी कहा कि वे बहुत पहले अपने क्लाइंट को कमिटमेंट दे चुके थे और उन्होंने कहा था कि ये कमिटमेंट मैंने बहुत पहले की थी. लेकिन टाइमिंग गलत थी क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था.
आगे मीका ने कहा कि मैंने फेडरेशन को कॉल किया था और उन्हें बताया था कि ये गलती हो गई है. मैंने अपनी गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी है. मैं इसके लिए अपने देश से भी माफी मांगता हूं. मुझे वीजा मिल गया था तो मैं चला गया था. अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता. बता दें कि मीका ने पाक में एक शादी समारोह में 8 अगस्त को परफॉर्मेंस दी थी.
अर्जुन की गर्लफ्रेंड को शख्स ने जमकर किया ट्रोल, मिला मुंहतोड़ जवाब
Pachtaoge : विक्की कौशल-नोरा फतेही के म्यूजिक एल्बम का टीज़र हुआ रिलीज़
B'Day : मुस्लिम धर्म से थी सुनील शेट्टी की पत्नी माना, ऐसी रही लव स्टोरी
इंस्टा पर आग लगा रही यह हसीना, फोटो देखते ही हो जाएंगे आप भी घायल