भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रियंका सिंह को लेकर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. प्रियंका सिंह बिहार के गोपालगंज जिला में दो दिवसीय थावे महोत्सव परफॉर्म करने पहुंची थीं, जहां उन्हें सम्मान देने की जगह अपमानित किया गया. लाइव शो में प्रियंका सिंह अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी उन्हें बीच में रोक कर उनका माइक छीन लिया गया. वो दिल खोलकर गाना चाहती थीं, मगर उन्हें गाने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ.
प्रियंका सिंह रोते हुए कह रह रही हैं कि 'ये अच्छा नहीं है. आप लोग मेरे साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं.' 'ऐसे किसी कलाकार की बेइज्जती नहीं होनी चाहिए कि कोई कलाकार गा रहा हो तथा बार- बार बीच में... मैं गाने के लिए मर नहीं रही हूं. जिला प्रशासन आपने बहुत गलत किया. ' काफी सारे मंच हैं गाने के लिए. बहुत ही गंदा अनुभव है मेरा. इसके पश्चात वो फूट-फूट कर रोने लगती हैं.' प्रियंका सिंह गाने के लिए दो मिनट का वक़्त मांगती रहीं, मगर इवेंट वाले ना जाने किस जल्दबाजी में थे, जो उन्हें दो मिनट गाने का अवसर नहीं दिया.
एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के रूप में जन्म देते है
— AKSHARA SINGH (@AKSHARASINGH1) April 16, 2023
अभद्रता की पराकाष्ठा…..
कहने को सभ्य समाज की महफील पर अभद्रता की पराकाष्ठा , देखिए कैसे अपने प्रभाव का खुद तमाशा दिखा रहे हैं ये लोग भुल गए की मंच की मरयादा और एक… pic.twitter.com/K17z2Ftmsn
सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है. सभी लोग उनके सपोर्ट में बात करते दिखाई दे रहे हैं. अक्षरा सिंह ने भी प्रियंका सिंह के सपोर्ट में आवाज उठाई है. उन्होंने लिखा, 'एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है.' 'बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के तौर पर जन्म देते हैं. स्टेज पे माइक छीन रही ये औरत भी शायद ये भूल गई हैं की वो औरत होके औरत का अपमान कर रही हैं,' ये पहली बार नहीं है जब किसी भोजपुरी स्टार को स्टेज पर अपमान के घूंट पीने पड़े हैं. इससे पहले खेसारी लाल, अक्षरा सिंह एवं पवन सिंह जैसे स्टार्स के शो में भी हंगामा हो चुका है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया बड़ा आव्हान
4 माह में बनकर तैयार हो जाएगी प्रदेश की पहली जीआईएस लैब
विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किए यह वादे, जानिये