यह अक्सर देखा जाता है कि आर्मी के कुत्तों को रिटायरमेंट देने के बाद मार दिया जाता है. दुनिया में यदि कोई सबसे ज्यादा वफादार प्राणी है, तो वो है कुत्ता. कुत्ता अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने मालिक की जान बचाता है. ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि कुत्तों की फितरत में ही वफादारी होती है. इतना ही नहीं कुत्तों की वफादारी पर हॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं.
बताया जाता है कि जब हद से ज्यादा वफादारी आपकी जान की जोखिम बन जाए तो उसे मार देना ही ठीक होता है. कई सालों से इस बात को कोई नामो-निशान भी नहीं था. लेकिन कुछ समय पहले एक शख्स के द्वारा इस बात का पता चला तो उसने भारतीय सेना से आरटीआई के द्वारा इस घटना का जवाब माँगा. सेना ने बताया कि इसके पीछे कई सारे सेक्युरिटी रीज़न्स हैं.
इस बारे में सेना का कहना है कि कुत्ते की वफादारी यदि किसी देश विरोधी के हाथ लग जाए तो इससे देश को काफी नुक्सान पहुंच सकता है. सेना के साथ काम करते-करते कुत्तों को सारे गुप्त स्थानों और गुफाओं का पता होता है. इन सुराखों की मदद से कोई भी इंसान वहाँ तक पहुंच सकता है.
इस सीक्रेट सोसायटी में रहते हैं जिंदा भूत