नई दिल्ली : राजधानी में पुलिस की फर्जी पहचान पत्र भी दिखा कर बैग में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया दरअसल करोलबाग इलाके में तीन बदमाशों ने एक ज्वेलर के लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सास को जिन्दा जलाकर बहु ने बढ़ा दी टीवी की वाल्यूूम और फिर...
रस्ते में तीन युवको ने रोका
पुलिस के प्राप्त जानकारी अनुसार मूल रुप से पश्चिम बंगाल का रहना वाला प्रणव पाल करोलबाग के रैगरपुरा में रहता है और मकान में ही सोने की जेवरात बनाने का काम करता है। बुधवार दोपहर वह करीब 125 ग्राम सोने की जेवरात को बैग में रखकर गुरुग्राम के मल्होत्रा ज्वेलर्स को देने के लिए निकला। उसे हनुमान मूर्ति चौक से गुरुग्राम के लिए बस पकड़नी थी। नायवालान के गली नंबर 47 के पास पहुंचने पर तीन युवकों ने उसे रोका।
पत्नी को फ़ोन पर दे दिया तलाक और उसकी बड़ी बहन के साथ मनाने लगा सुहागरात...
फर्जी पहचान पत्र दिखाया
इन युवकों में से एक युवक ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं इसलिए उसे अपने बैग की तलाशी देनी होगी। सादी वर्दी में होने की वजह से प्रणव ने तलाशी देने से मना कर दिया। युवक ने उसे पुलिस का पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि वह पुलिसकर्मी है। युवक की बात पर यकीन कर प्रणव ने बैग की तलाशी दी और फिर बैग लेकर जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद उसे शक हुआ और उसने बैग में रखे ज्वेलरी की जांच की। सारी ज्वेलरी गायब थी।
दिल्ली : लगातार बढ़ रही लूट की घटना, अब पेट्रोल पंप मालिक से 28 लाख की लूट
स्कूल के वॉशरूम में गई छात्रा, पीछे से घुस गया प्रबंधक और...