गृह मंत्रालय के अनुसार कश्मीर में पिछले दिनों हुई हिंसा को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान ने करोड़ों की रकम अशांति पैदा करने के लिए लगाई गई है.केंद्र सरकार के सामने फिलहाल बड़ी चुनौती जम्मू-कश्मीर में अमन की बहाली है.
सरकारी सूत्रो का कहना है कि ऐसा लगता है कि कश्मीर में अशांति का यह दौर जल्द खत्म होने वाला नहीं है. वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने कहा, जिस तरह से यहां पैसा झोंका जा रहा है, उससे लगता नहीं है कि प्रदर्शनों का यह दौर जल्द खत्म होगा. घाटी के युवाओं को प्रदर्शन करने और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए पैसा दिया जा रहा है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में जान बूझ कर बदअमनी फैलाई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक बीते तीन हफ़्तों में यहां 24 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए. इनमें से तीन करोड़ आसिया अंद्राबी के संगठन दुख़्तराने मिल्लत के हिस्से आए. बाक़ी रक़म विरोध प्रदर्शन जारी रखने के नाम पर खर्च की गई.
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने एनडीटीवी इंडिया को बताया, "पाकिस्तान से कई करोड़ रुपये भेजे गए हैं कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए. पहले भी भेजे जाते थे लेकिन इस बार पाकिस्तान के तेवर आक्रामक हैं."