आपको जल्द ही अपना करियर बनाने और अधिक पैसा कमाने के लिए कुछ इस तरह के कोर्स करना चाहिए जो आपको उचाईयों तक ले जाते है और ऐसे कोर्सों से आपको कंपनी के द्वारा देश-विदेश तक जाने का मौंका भी मिलता है .इन्ही कोर्सों में एक ज्वैलरी डिजाइनिंग है जिसमें आप अपना करियर बना सकते है.आपने देखा ही होगा की हमारे देश में आभूषणों के प्रति लोगों को लगाव पहले भी था और आज भी उतना ही बरकरार है.सोने-चांदी से हटकर अब तो और भी तमाम तरह की ज्वैलरी चलन में है. यही सबसे बड़ी वजह है कि ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं.
योग्यता:
इस क्षेत्र से जुड़े कई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और एडवांस डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं. कुछ नामी इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर की सहायता से भी ज्वैलरी डिजाइनिंग की शिक्षा दी जाती है. कुछ कोर्सेज के लिए कम से कम स्नातक होना आवश्यक है और कुछ शॉर्ट टर्म या कम अवधिवाले कोर्स सीधे बारहवीं के बाद भी किए जा सकते हैं.
कहां से करें कोर्स:
देश में तमाम इंस्टिट्यूट में ज्वैलरी डिजाइनिंग और जेमोलॉजी जैसे कोर्सेज शुरू किए गए हैं-
जेमोलॉजी इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
जेमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर
इंडियन जेमोलॉजी इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
ज्वैलरी डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट,नोएडा