ठाणे. महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना प्रमुख ने स्पष्ट कर दिया था कि मुम्बई का महापौर शिवसेना का ही होगा, किन्तु बता दे शिवसेना और बीजेपी दोनों पार्टी के बीच इस बात को लेकर तनातनी हुई थी. दूसरे नगर पालिका के हाल बया कर देते है, सोमवार को शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे को निर्विरोध ठाणे महानगरपालिका का महापौर चुन लिया गया.
बता दे कि इस बार ठाणे का मेयर पद सामान्य कैटेगरी की महिला के लिए आरक्षित था. ठाणे मनपा सदन में इस बार 67 महिलाएं नगरसेवक बनी हैं. महापौर पद के लिए बीजेपी और एनसीपी ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था. इस के बाद मीनाक्षी को निर्विरोध महापौर चुन लिया गया. इस मामले में सोमवार सुबह सदन की बैठक बुला कर मीनाक्षी के नाम का औपचारिक घोषणा कर दी. मीनाक्षी ठाणे के जीबी रोड वार्ड से शिवसेना की पार्षद चुनी गई हैं.
बता दे कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सिर्फ डिप्टी मेयर की पोस्ट के लिए नामांकन दायर किया गया था,131 सीटों की ठाणे महानगरपालिका में शिवसेना 67 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 34 और बीजेपी को 23 सीटें प्राप्त हुई.
ये भी पढ़े
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू
शिवसेना का आरोप: कांग्रेस के साथ बीएमसी में जाने पर ऐतराज मगर जम्मू में पीडीपी के साथ भागीदारी पसंद
BMC Alliance: संजय राउत ने कहा हमने नहीं मांगा कांग्रेस से समर्थन