पटना। बिहार की नवगठित सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री खुर्शीद आलम द्वारा जय श्री राम कहने पर किसी तरह का गुरेज न किए जाने की बात पर बवाल मच गया। मगर अब मंत्री खुर्शीद आलम ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा जय श्री राम के नारे को लेकर जो बात कही गई थी उससे यदि किसी को भी ठेस पहुॅंची हो तो इसके लिए वे क्षमा मांगते हैं।
गौरतलब है कि मंत्री ने कथित तौर पर मीडिया से कहा है कि वे तो बिहार के विकास के लिए ही कार्य करेंगे। उन्हें जय श्री राम कहने में कोई आपत्ती नहीं है। उनका धर्म इस तरह की बात से बदल नहीं जाता है। वे इस बात से पीछे नहीं हटेंगे कि उन्हें जय श्री राम कहने में कोई हर्ज है।
हालांकि उनके बयान पर मुस्लिम संस्था इमारत शरिया द्वारा फतवा जारी कर दिया गया था। मगर अब मंत्री ने स्वयं अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है और कहा है कि वे किसी को दुख पहुॅंचाना नहीं चाहते थे।
बिहार कैबिनेट के 26 मंत्रियो को मिले यह विभाग, नीतीश ने लिया गृह मंत्रालय
CM नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के 12 में से 9 मंत्रियों को मिला पहली बार मौका
शहाबुद्दीन के करीबी RJD नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या