पटना: आरजेडी ने बिहार के सभी युवाओं से 9 सितंबर को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बेरोजगारी के खिलाफ दीप, मोमबत्ती और लालटेन जलाने के लिए कहा था. जी दरअसल आरजेडी के इस कार्यक्रम में युवा भी शामिल हुए, लेकिन जेडीयू, आरजेडी के इस कार्यक्रम के फ्लॉप होने का दावा कर रही है. अब मंत्री नीरज कुमार ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने आरजेडी के कार्यक्रम को फ्लॉप बताया है. इसी के साथ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा और लिखा, "तथाकथित नौवीं फेल तेजस्वी यादव की राजनीतिक नौटंकी, नौ बज के नौ मिनट पर बिजली गुल कर लालटेन जलाने की नौटंकी हुई फेल."
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी की लालटेन जलाने की योजना हुई फेल। जगमगा रहा है बिहार। https://t.co/VwPzmxi1Db via @FacebookWatch
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 9, 2020
इसके अलावा नीरज कुमार ने यह भी कहा कि, "धारा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव राजनैतिक कार्यक्रम में एहसास हुआ न? अंतर साफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर 5 अप्रैल, 2020 को कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए जब संकल्प लिया गया और उसके लिए बिजली गुल करने का अनुरोध था. तब कार्यक्रम के शुरुआत में बिजली की खपत 3828 मेगा वाट थी और जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तब 1699 मेगा वाट, मतलब 55 प्रतिशत की कमी."
तथाकथित नौवीं फेल @yadavtejashwi
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 10, 2020
की राजनीतिक नौटंकी
नौ बज के नौ मिनट पर बिजली गुल कर लालटेन जलाने की नौटंकी हुई फेल
इसी के साथ आगे अपने अगले ट्वीट में उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा, "लेकिन जब आपने बिहार की जनता से आह्वाहन किया और जब कार्यक्रम की शुरुआत की तो 5573 मेगा वाट बिजली की खपत थी और जब आपने कार्यक्रम खत्म किया 5517 मेगा वाट. केवल एक प्रतिशत की कमी. इससे अप्पको राजनीति में अपनी औकात का एहसास हो गया कि आपकी बातों पर बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है. आपकी बातें बेअसर हैं." आप सभी जानते ही होंगे इस समय बिहार में चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले राजनीतिक घमासान जारी है.
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
कोरोना: पंजाब में लगातार हो रहा है मृत्युदर में इजाफा, एक दिन में गई 71 की जान
कोरोना से गरीबी-भुखमरी बढ़ेगी, बच्चों की मौत होगी: संयुक्त राष्ट्र