कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद नितिन गडकरी का तंज, बोले- ''पोस्टर-बैनर' से नहीं मिलते वोट',

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद नितिन गडकरी का तंज, बोले- ''पोस्टर-बैनर' से नहीं मिलते वोट',
Share:

नई दिल्ली: सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोगों की सेवा एवं कल्याण की सियासत पर वोट दिए जाते हैं न कि पोस्टरों पर. गडकरी ने कहा कि वह अगले चुनाव में अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को पोस्टर लगाने या लोगों को चाय पिलाने जैसा कुछ नहीं करेंगे तथा जिन्हें वोट देना है वो वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है वो वोट नहीं देंगे.

वही इसके साथ ही उन्होंने पोस्टर एवं बैनर नहीं लगाने के बाद भी अगले चुनावों में अपनी जीत का अंतर बढ़ने का विश्वास व्यक्त किया. सोमवार (15 मई) को नितिन गडकरी राजस्थान के सीकर जिले के खाचरियावास गांव में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा- "मैं बहुत मुश्किल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. मुझे सभी नेताओं ने मना किया था, मैं जिद के साथ लड़ा था तथा अब मैंने यह तय किया है कि अगले चुनाव में मैं पोस्टर, बैनर नहीं लगाउंगा.. चाय नहीं पिलाउंगा एवं कुछ नहीं करूंगा. जिसको देना हो वोट देगा... जिसको नहीं देना हो... नहीं देगा... मेरा भरोसा है कि पहले साढे़ 3 लाख मतों का अंतर था तथा अब इसमें एक डेढ़ लाख की वृद्धि होगी."

उन्होंने कहा कि कोई पोस्टर से चुनाव नहीं जीतता है, वोट नहीं पाता है. गडकरी ने कहा- "वोट मिलता है सेवा की राजनीति से... वोट मिलता है विकास की राजनीति से, वोट मिलता है गांवों में निर्धनता का कल्याण करने से... वोट मिलता है स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधाएं देकर लोगों की सेवा करने से और युवाओं को रोजगार देने से... बच्चों को अच्छे विद्यालय देने से और निर्धनों को अच्छे चिकित्सालय देने से वोट मिलता है." उन्होंने कहा कि "जो भैंरो सिंह जी सेवा नीति कह रहे थे वो सिर्फ बातों से नहीं होगी.. पुस्तकों से नहीं होगी.. अनुसंधान से नहीं होगी.. वो उनके जीवन के आदर्श और विचार, सिद्धांतों के आधार पर सिर्फ बातों से नहीं.. कथनी और व्यवहार में अंतर न रखते हुए काम करना होगा.. यह सही अर्थ में उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी." नितिन गडकरी ने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समय के साथ परिस्थितयां बदली हैं, किसान अन्नदाता बने हैं बाद में किसान उजरादाता बने हैं तथा बायोमास से कोलतार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से जयपुर इलेक्ट्रिक राजमार्ग बना रहा हूं तथा जब इलेक्ट्रिक बस चलेगी तो टिकट किराया वर्तमान से 30 फीसदी कम होगा. 

'अपने घर से देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाओ, तभी यीशु दर्शन देंगे..', ब्यूटी पार्लर में चल रहा था धर्मान्तरण का खेल

FIH Mens's Pro League के लिए हुई पुरुष टीम की घोषणा

उमेश पाल हत्याकांड: विदेश नहीं भाग सकेंगे शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -