नौकरियों वाले बयान पर बढ़ा विवाद, अब मंत्री संतोष गंगवार ने पेश की सफाई

नौकरियों वाले बयान पर बढ़ा विवाद, अब मंत्री संतोष गंगवार ने पेश की सफाई
Share:

नई दिल्ली: मोदी सरकार 2.0 में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी' वाले अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब सफाई दी है। गंगवार ने कहा है कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है, मैंने एक विशेष संदर्भ में यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि, 'देश में नौकरियों की कमी नहीं है। उत्तर भारत आने वाली कंपनियां और रिक्रूटर कहते हैं कि कुछ विशेष नौकरियों के लिए लोगों में आवश्यक स्किल की कमी है।'

गंगवार ने आगे कहा कि, "मैंने जो कहा था, वह दूसरे परिप्रेक्ष्य में था। मैंने कहा था कि कुछ नौकरियों के लिए योग्यता की कमी थी और सरकार ने इसी के लिए स्किल मिनिस्ट्री शुरु की है, ताकि बच्चों को नौकरियों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सके।" गौरतलब है कि इससे पहले, श्रम मंत्री गंगवार ने कहा था कि, "देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। देश में योग्य युवाओं की कमी है। योग्य नौजवानों के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है।"

उनके इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए करारा पलटवार किया था। उन्होंने लिखा था कि  "5 साल से आपकी सरकार है। आप नौकरियां पैदा नहीं कर पाए। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे, जो नहीं किया गया। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच कर नहीं जा सकते। ये नहीं चलेगा।" 

कमलनाथ के मंत्री का तंज, कहा- ऊँगली काटकर शहीदों में नाम लिखवा रहे शिवराज

बिहार में नियोजित शिक्षकों ने किया उग्र प्रदर्शन, फूंका राज्य सरकार का पुतला

गंगवार के बयान पर मायावती का प्रहार, कहा- माफ़ी मांगे केंद्रीय मंत्री

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -