यदि आप सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नौकरी पाने का शानदार मौका है. खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास से लेकर आईटीआई, ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे ने ग्रुप सी की भर्ती निकाली है. भर्ती के तहत संस्थान में अकाउंटेंट, मकैनिक, लैब असिस्टेंट, क्लर्क, कुक, पेंटर, लस्कर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. भर्ती के तहत कुल 119 पद भरे जा रहे हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:-
पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल cmepune.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान दें की आवेदन करने के लिए 25 फरवरी तक अवसर दिया गया है.
निर्धारित योग्यता:-
10वीं, 12वीं पास से लेकर ITI एवं ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की डिटेल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान:-
पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवार को ₹18000 से लेकर ₹81000 तक की सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
8वीं पास को मिल रहा है एक और मौका नौकरी पाने का, फटाफट कर लें आवेदन