सर्दी जुकाम होने पर अकसर हमारे गले में खराश हो जाती है.गला दर्द होने पर न तो किसी काम में मन लगता है और कई बार तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. एेसे में यदि आप इस समस्या के शुरू होते ही इसका घर पर तुरंत इलाज कर लें तो आप इस परेशानी से बचे रहेंगें.
आइये जानते है इससे बचने का उपाय -
सामग्री
ताजे पुदीना की 7 पत्तियां ,2 कप पानी ,1 नींबू का रस,¼ कप शहद ,¼ कप छिला और टुकड़ों में कटा ताजा अदरक
बनाने का तरीका
एक बड़ा जग लें, इसमें सबसे पहले नींबू का जूस डालें और उसमें शहद के साथ पुदीने के पत्ते तोड़कर डालें. फिर इसमें अदरक डालकर मिलाएं, ताकि पुदीने और अदरक का अर्क इसमें घुल जाए. इसमें पानी डालें और तब तक हिलाएं जब तक शहद अच्छे से घुल न जाए. इस पेय को थोड़ा-थोड़ा करके मरीज को दें,आप देखेंगे कि रोगी कितनी जल्दी ठीक हो जाता है.
अदरक, शहद, नींबू और पुदीने में हर वो गुण मौजूद है जिससे गले की खराश,सर्दी और जुकाम का इलाज होता है. इसमें एंटी-वॉयरल गुण के साथ विटामिन सी भी मौजूद होता है जो आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है साथ ही गले की खराश को भी दूर करता है.
देसी घी की कुछ बूंदे कर सकती है एलर्जी का परमानेंट इलाज
सूखी खांसी की असरदार दवा है काली मिर्च
खर्राटो का अचूक इलाज है गाय का घी
परेशान है मुह की दुर्गन्ध से तो चबाये अमरुद की पत्तिया