श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने शुक्रवार को जामिया मस्जिद में नमाज से पहले कहा कि ताकत के बूते न कश्मीरियों को दबाया जा सकता है और न ही कश्मीर मसला हल हो सकता है, क्योंकि यह यहां की अवाम के जज्बातों और उम्मीदों का मसला है.एक आतंकी मारे जाने पर 10 पैदा हो जाएंगे.
गौरतलब है कि ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने शुक्रवार को दो माह की नजरबंदी के बाद मुक्त होकर ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज-ए-जुमा से पूर्व कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई जमीनी मसला नहीं है. यह जम्मू-कश्मीर के सवा करोड़ अवाम के जज्बातों और उम्मीदों का मसला है. 70 सालों से इस मसले के हल का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर का यह मसला तभी हल होगा जब नई दिल्ली जमीनी हकीकतों को कबूल करते हुए गंभीरता से मानवीय और बराबरी के आधार पर कश्मीरियों के साथ बातचीत कर उन्हें उनका हक देगी. बता दें कि मीरवाइज को 22 जून 2017 को कश्मीर में नजरबंद किया गया था .लगभग दो माह नजरबंद रहकर उन्हें हाल ही में रिहा किया गया.
यह भी देखें
पत्थर फेकने वाली कश्मीरी लड़कियों का कपड़े बदलते हुए वीडियो हुआ वायरल
कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर ढेर