इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है. टेस्ट टीम के कैप्टन मिस्बाह उल हक PCB को इसका दोषी बताते हुए कहा कि - पाकिस्तान क्रिकेट की घरेलू संरचना कि वजह से ये सब हो रहा है.
मिस्बाह का आरोप है कि बोर्ड टी-20 फार्मेट को बहुत ज्यादा महत्त्व दे रहा है जिसकी वजह से हमारी राष्ट्रिय टीम बड़े फार्मेट अर्थात एक दिवसीय मैच पर फोकस नही कर पा रही है. यही वजह है कि टीम का प्रदर्शन ख़राब हो रहा है.
आपको बता दे कि टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरक़रार पाकिस्तान टीम वनडे रैंकिंग में सबसे निचे है जो कि पाकिस्तान की अब तक कि सबसे ख़राब रैंकिंग है. यही वजह है कि पाकिस्तान का अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो उसे आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई का सामना करना पड़ सकता है.
अफरीदी का दिल करता है सन्यास ले लू
PCB पर बड़ा आरोप, हिन्दू होने की वजह से दानिश कनेरिया की मदद नही कर रहा बोर्ड