नई दिल्ली। शिवसेना के नेताओं से मुंबई ही नहीं देशभर में लोगों को डर लगता है। कई बार शिवसैनिक अपने हंगामे से बड़ी से बड़ी हस्ति को अपनी मांग के आगे झुका लेते हैं। मगर कई बार कथित तौर पर इनकी मांग गलत भी हो जाती है। इसमें भी यदि विधायक स्तर का कोई नेता हंगामा कर दे तो फिर क्या कहने। जी हां, शिवसेना के एमपी रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया की फ्लाईट में ड्यूटी मैनेजर से विवाद हो गया।
उन पर ड्यूटी मैनेजर से मारपीट करने का आरोप है। ड्यूटी मैनेजर की आयु 60 वर्ष थी। दरअसल एक महिला ने उन्हें मारपीट करने से रोका। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आ गया। तो हड़कंप मच गया। दरअसल वीडियो में शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ विवाद करते नज़र आ रहे हैं और महिला उनसे चर्चा कर रही है। महिला का कहना है कि जनता ने यदि आपको चुनकर संसद में भेजा है तो आपको अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
आप ऐसा न करें। आप तो जनता के रोल माॅडल होते हैं। इतना ही नहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद में पूर्व महाधिवक्ता श्रीहरि अणे के वाहन पर पथराव कर दिया। हालांकि पूर्व महाधिवक्ता किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शिवसैनिकों की तलाश की जा रही है।
राम मंदिर पर मुस्लिम मानेंगे PM की बात, सरकार को करना होगी पहल
ड्यूटी के दौरान हमला होने पर सरकार उठाए इलाज का खर्चा - देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी को मारी चप्पल