एयरक्राफ्ट एएन-32 की तलाश में जुटे इसरो के सैटेलाइट, अब तक नहीं मिले सुराग

एयरक्राफ्ट एएन-32 की तलाश में जुटे इसरो के सैटेलाइट, अब तक नहीं मिले सुराग
Share:

ईटानगर : भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 की तलाश में मंगलवार को नेवी के स्पाई एयरक्राफ्ट और इसरो के सैटेलाइट भी जुट गए। एएन-32 ने सोमवार को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी। अरुणाचल की मेनचुका एयरफील्ड से उड़ान भरते वक्त इसका संपर्क टूट गया था। यह इलाका चीन सीमा के करीब है। इसमें क्रू मेंबर समेत 13 यात्री सवार थे। 

मौसम विभाग के अनुसार 7 जून काे केरल पहुंचेगा मानसून

जारी है विमान की तलाश 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना ने तलाशी अभियान में सुखोई-30 और सी-130 विमान भेजे हैं। वायुसेना ने कहा था कि जमीन पर तलाश कर रही टीमों से क्रैश की संभावित जगहों के बारे में कुछ रिपोर्ट मिली हैं। हेलिकॉप्टर इन लोकेशन पर भेजे गए हैं। लेकिन अभी तक विमान का मलबा नहीं दिखा है। सूत्रों के अनुसार इसरो के सैटेलाइटों के जरिए भी विमान की तलाश की जा रही है। इनके जरिए अरुणाचल और असम के कुछ हिस्सों पर नजर रखी जा रही है। अभियान के दौरान बादल छाए हुए हैं। 

अमरनाथ यात्रा खत्म होने के बाद हो सकता है जम्मू-कश्मीर में चुनाव तारीखों का एलान

इसी के साथ नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन ने कहा कि तमिलनाडु के अराकोनम में तैनात आईएनएस राजाली से दोपहर करीब एक बजे पी-8आई विमानों ने उड़ान भरी। यह एएन-32 की तलाश कर रहे हैं। मेनचुका के घने जंगलों में विमान की तलाश में विमानों और हेलिकॉप्टर की एक फ्लीट पहले से ही जुटी हुई है। जमीन पर भी दल तलाश कर रहा है। 

प. बंगाल में हिंसा का दौर जारी, टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

नौतपा के बाद भी जारी है राजस्थान के इन जिलों में भीषण गर्मी का दौर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -