नई दिल्ली: छत्तीसगढ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश और गम दोनों हैं. हमले में 23 जवानों की शहादत ने सबको हिलाकर रख दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पांच साल की बच्ची नक्सलवादियों से गुहार लगाती नजर आ रही है. दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 'कोबरा' कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का परिवार छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल अटैक की खबर सुनने के बाद से ही गहरे सदमे में है. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान नक्सलियों ने मिन्हास को किडनैप कर लिया था.
वायरल वीडियो में मिन्हास की पांच वर्षीय बेटी श्रग्वी अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाती दिखाई दे रही है. बता दें कि CRPF की बटालियन पर किये गये हमले में 23 सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए हैं और नक्सलियों ने दावा किया है कि मिन्हास को उन्होंने किडनैप कर रखा है. जम्मू-अखनूर रोड के बरनई क्षेत्र में मिन्हास के घर पर जब मीडिया टीम पहुंची तो वहां का माहौल बेहद ग़मगीन था. मिन्हास की पत्नी मीनू ने कहा कि हमें न्यूज चैनल से हमले की जानकारी मिली और पता चला कि मेरे पति लापता हैं. सरकार और CRPF में से किसी ने हमें इस बारे में नहीं बताया.
मीनू अपनी बेटी को गोद में लेकर, अपने पति के सुरक्षित लौटने की बाट जोह रही है. मीनू ने बताया कि एक अधिकारी उनके घर आए थे. वे आश्वासन देकर चले गए. उन्होंने कहा कि मिन्हास से उनकी अंतिम बार बातचीत शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे हुई थी, जब वह ड्यूटी के लिए जा रहे थे. मीनू ने नम आंखों से कहा कि उनके पति ने 10 साल तक राष्ट्र की सेवा की और अब सरकार की बारी है कि वह उन्हें सुरक्षित वापस लाए.
#Bijapur #NaxalAttack में बंधक बनाए गए जवान की बेटी की आवाज़ सुनकर मन भावुक हो गया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 5, 2021
परिवार के दर्द की हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं...
उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. आपके पिताजी रक बहादुर योद्धा हैं बिटिया. आप भी उनकी तरह धैर्य और हिम्मत से काम लें... pic.twitter.com/8dwTw5xkj3
एनसीएईआर ने विश्वबैंक की अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को महानिदेशक के रूप में किया नियुक्त
एफएमसीजी क्षेत्र ने भविष्य में किसी भी व्यवधान के प्रभाव को कम करने के लिए बनाई ये योजना
भारत के आवासीय बाजार की बिक्री में लगातार देखने को मिल रही वृद्धि