हर दिन बदलते कार बाजार में दुनियाभर की कंपनिया नित नए उत्पाद ला रही है और इस क्रम में मित्सुबिशी ने मोंटेरो का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा है. पजेरो के नाम की ये शानदार गाड़ी कई बदलाव के साथ आई है. यह अपडेटेड मोंटेरो है और जल्द ही चाइना के मार्केट में बेपर्दा होगी. मित्सुबिशी के इस नए अविष्कार के बारे में और भी -
भारतीय बाजार में कम्पलीटली बिल्ट यूनिट्स (सीबीयू) बेचती है जिस वजह से इसकी कीमत में इजाफा देखा गया है
नए वर्जन में कई सारे बदलाव किए गए हैं
न्यू क्रोम फिनिश्ड ग्रिल इसे अधिक प्रीमियम लुक देता है
नए पजेरो का हुड गोल्ड प्लेटेड में है और ग्रिल पर दिया गया
मित्सुबिशी के लोगो को भी गोल्ड प्लेटेड किया गया है
साइड से यह एसयूवी का ओल्ड वर्जन से मैच करती है
इसमें 3.0 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp पर 255nm का टार्क जनरेट करता है
मित्सुबिशी भारतीय बाजार में अपने नए अपडेट वर्जन को कब लाएगी या लाएगी भी या नहीं कहना जरा मुश्किल है.
मार्केट में मित्सुबिशी पजेरो का मुकाबला ऑडी क्यू5 से होगा
इतनी कम कीमत में कार और ऑटो का कॉम्बो है Bajaj Qute
मारुति फेसलिफ्ट सियाज अगस्त में बेपर्दा होगी
सेकंड़ हैंड कार खरीदी में रखे ये सावधानियां