नई दिल्ली: आईपीएल के फाइनल में पहुचने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ कहा कि मुंबई के लिए 160 रनो का लक्ष्य काफी था. बताते चले पुणे ने कल खेले गए मैच में मुंबई को 20 रनों से पराजय कर दिया था.
वही जीत के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ बड़े नाम काफी अच्छा खेले. महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में शानदार पारी खेली, जबकि मनोज तिवारी और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
वही आखिरी दो ओवर में बने 41 रनो पर कप्तन स्मिथ ने कहा कि, अंतिम दो ओवर में धोनी और तिवारी ने कुछ अच्छे शॉट मारे जिससे टीम लय में आ गई और उससे गेंदबाजी में भी मदद मिली. साथ ही स्मिथ ने वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की.
IPL 10: प्लेऑफ में युवराज के खेलने पर सस्पेंस, हो सकते बाहर
WWE पर भारी IPL : मुंबई इंडियन को चीयर करने स्टेडियम पहुंचे रेसलर्स
हैदराबाद को मिला झटका, प्ले ऑफ से पहले बाहर हुआ टीम का ये आर्म फास्ट बॉलर