हाल ही में पाकिस्तान का एक हैरान कर देने वीडियो मिला है, जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि इस वीडियो से भारत में भी अब तक कई लोग मॉब लिंचिंग का शिकार हो चुके है. दरअसल यह वीडियो एक बच्चा चोरी का है, जो सोशल जागरूकता के लिए बनाया गया है, लेकिन हमारे देश में इस वीडियो को एडिट करके किसी ने भयानक अफवाह के रूप में इसका इस्तेमाल किया है.
पाकिस्तान के कराची में बने इस वीडियो में दो बाइक सवार, एक पिता से उसका बेटा छीनकर भाग जाते है. वहीं उसके बाद तुरंत वो दोनों वापस आकर उस पिता को उसका बेटा लौटा देते है. इस वीडियो के बाद एक बाइक सवार प्लेकार्ड दिखाता है जिस पर लिखा होता है कि, "कराची में बच्चे का अपहरण होने में केवल एक सेकण्ड लगता है."
भारत में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे कराची स्थित रौशनी नाम के एनजीओ ने 2016 में शूट किया था. वीडियो में यह जानकारी भी दी गई है कि कराची में हर साल 3000 बच्चे गायब हो जाते हैं. अपने बच्चों पर नजर रखें. एनजीओ रौशनी गायब बच्चों के लिए काम करता है. वहीं इस वीडियो को भारत में एडिट करके सिर्फ बच्चा चोरी की अफवाह के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
ताज़ में नमाज़ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला