नई दिल्ली : आज हम कंपेयर करने जा रह है vivo v3 max और लेनोवो Z2 प्लस का जो 20000 की रेंज के बजट स्मार्टफोन है.
बॉडी और डिजाईन - वीवो v3 , लेनोवो के मुकाबले थोडा पतला है साथ ही वजन भी ज्यादा है. वही लुक की बात करे तो वीवो देखने में ज्यादा अच्छा है एल्युमीनियम की बॉडी येलो कलर में जिसमे फिंगरप्रिंट बैक साइड दिया गया है. जबकि लेनोवो मेटल बॉडी के साथ ब्लैक और वाइट कलर में है जिसमे फिंगर प्रिंट फ्रंट में है.
डिस्प्ले - दोनों फोन फुल HD (1080 x 1920 pixels) है. वीवो 5.5 इंच के साथ आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस है जबकि लेनोवो 5 इंच के साथ सुपर एमोल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है और 441 ppi है वही वीवो में केवल 401 ppi है.इन आकड़ो के हिसाब से लेनोवो का डिस्प्ले ज्यादा अच्छा है.
परफॉरमेंस - वीवो Octa core (1.8 GHz, Quad core, Cortex A72 + 1.4 GHz, Quad core, Cortex A53) क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 652 MSM8976 के साथ आता है यही प्रोसेसर आपको letv le 2 में भी मिलेगा जबकि लेनोवो Quad core (2.15 GHz, Dual core, Kryo + 1.59 GHz, Dual core, Kryo) क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 820 MSM8996 के साथ आता है स्नैपड्रैगन 820 ज्यादा अच्छा है गेमिंग के लिए भी और परफॉरमेंस के लिए भी.
स्टोरेज - दोनों ही फ़ोन में रैम 4 GB है. लेनोवो का इंटरनल 64 GB है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता जबकि वीवो का 32GB है जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा - दोनों में रियर 13MP और फ्रंट 8MP है. फीचर्स एक जैसे दिए गये है. अंतर है तो विडियो रिकॉर्डिंग में लेनोवो 4K विडियो रेकॉर्ड कर सकता है जबकि वीओ नहीं.
बैटरी - वीओ में 3000mAh है जबकि लेनोवो में v3.0 क्विक चार्जिंग के साथ 3500mAh है.
कीमत -वीवो v3 मैक्स की कीमत 20,500 रुपये है जबकि लेनोवो की 19,999 रुपये है.
अब paytm पर अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर पेमेंट करे
व्हाट्सएप्प ने विडियो कॉलिंग के बाद पेश किया एक और नया फीचर