मोबाइल-इंटरनेट से बढ़ रहीं दूरियों को कम करने के लिए इस गांव के लोगों ने खोजा अनोखा तरीका

मोबाइल-इंटरनेट से बढ़ रहीं दूरियों को कम करने के लिए इस गांव के लोगों ने खोजा अनोखा तरीका
Share:

आज का समय इंटरनेट का है और जिसे देखो वह मोबाइल में लगा रहता हैl ऐसे में आज के समय में रिश्तों की अहमियत पहले जैसी नहीं रही लेकिन एक वक़्त था जब घर के सब लोग एक साथ बैठकर हंसी मज़ाक किया करते थे लेकिन मोबाइल और इंटरनेट ने घर के लोगों के बीच ही दूरियां पैदा कर दी हैंl जी हाँ, अब इसी बीच छत्तीसगढ़ के बोड़रा गांव से एक अच्छी ख़बर आई हैl जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगेl जी हाँ, दरअसल छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के बोड़रा गांव के 11 परिवार पिछले 5 साल से रोज़ाना 1 घंटे का समय साथ बिता रहे हैंl जी हाँ, यह बात बहुत ख़ुशी की हैl

जी दरअसल ये परिवार हर दिन किसी एक घर में साथ बैठकर गोष्ठी करते हैं और इस दौरान सभी एक दूजे से सुख-दुख की बातें और ज़रूरत पर मदद की योजना भी बनाने का काम करते हैंl इसी के साथ ही सुख-दुख में एक-दूसरे की मदद का संकल्प भी लेते हैंl जी हाँ, बोड़रा गांव के इन 11 परिवारों की सबसे ख़ास बात ये है कि इनमें से कोई भी किसी का रिश्तेदार नहीं है और सबकी जाति व धर्म भी अलग-अलग है लेकिन फिर भी सभी में एकता हैl इस गांव की एकता की मिसाल ज़िला स्तर तक प्रसिद्ध है और बोड़रा गांव के लोगों ने बताया कि, ''5 साल पहले ये पहल कुछ परिवारों ने मिलकर शुरू की थीl इस गोष्ठी में पहले परिवार केवल इन परिवारों के मुखिया ही हिस्सा लिया करते थे, लेकिन अब 11 परिवार के 70 लोग एक साथ बैठकर गोष्ठी करते हैंl इस गोष्ठी में बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के विचार शामिल किए जाते हैंl अब तो युवा पीढ़ी भी इस पहल से जुड़ रही हैl''

जी हाँ, इस गांव के 11 परिवारों के लोग हर दिन 1 घंटा साथ बैठकर बिताते हैं और इन परिवारों से जुड़े लोगों का कहना है कि ''मोबाइल और इंटरनेट जैसे संचार माध्यम लोगों के बीच दूरियां बढ़ाने का काम कर रहे हैंl एक ही घर के लोगों के बीच संवाद और तालमेल ख़त्म होने लगा हैl बोड़रा गांव के लोग ऐसा इसीलिए कर रहे हैं ताकि मोबाइल और इंटरनेट की वजह से उनके बीच में दूरियां न बढ़ेl'' वाकई में यह बहुत अच्छी पहल है और अगर यह सभी जगह हो तो बहुत अच्छा होगाl

दुल्हन ने अपनी शादी में मेहमानों से माँगा कुछ ऐसा, जिसे खुद की बहन ही नहीं हुई शामिल

सेकेंड हैंड सूटकेस ने इस शख्स की खोली किस्मत, बैग खुलते ही मिला कुछ ऐसा

कुदरत का अजीब करिश्मा, इस नदी में पानी की जगह है पत्थर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -