नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) द्वारा रक्षा मंत्रालय को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए है. सुचना आयुक्त की तरफ से सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा द्वारा जानकारी सार्वजानिक करने के निर्देश दिए गए है.
दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना आयोग में एक आवेदन किया था. जिसमे उनके द्वारा गस्ता सौदे से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी मांगी गयी थी. जिसके बाद आवेदन पर अध्यन के बाद आयुक्त ने रक्षा मंत्रालय को निर्देश दे कर जानकारी सार्वजानिक करनी की बात कही है. जिसमे इटली की अदालत में चली कार्रवाइयों और प्राप्त हेलीकॉप्टरों की वापसी पर अटॉर्नी जनरल की राय से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही आदेश में इटली के उन वकीलों और कानूनी फर्मों का नाम बताने को भी कहा है. जिन्होंने मिलान की अदालत में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इससे पहले रक्षा मंत्रालय सीबीआई जाँच का हवाला देते हुए जानकारी सार्वजानिक करने से इंकार करता रहा है.