मॉडलिंग करना किसी भी इंसान के करियर को पंख लगा सकता है, लेकिन अभी हाल में एक मॉडल का कहना है कि मॉडलिंग ने उसे बर्बाद कर दिया है. मॉडल कारा डेलेविंगने का कहना है कि मॉडलिंग के पेशे ने उन्हें बर्बाद कर दिया है. कारा का कहना है कि मॉडलिंग के दौरान स्त्री सौंदर्य के रूढ़िवादी धारणा का अनुसरण करने के लिए बाध्य थी.
अभी हाल ही में कारा ने वेबसाइट टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके को बताया कि 'मॉडल के तौर पर मैंने वह किरदार निभाया, जो समाज एक महिला के तौर पर मुझे चाहता है. इस वजह से मॉडलिंग ने मुझे बर्बाद कर दिया. कारा आगे बताया कि 'मैं उस समय उस अनुभूति के अनुरूप मॉडलिंग कर सफल हो रही थी लेकिन मुझे लगा कि यह वास्तविक नहीं है बल्कि स्त्री सौंदर्य का वही रूढ़िवादी विचार है.
उन्होंने आगे कहा कि एक नारीवादी होने के नाते मैंने देखा कि हम वही नाजुक, कमसिन लिपस्टिक में पुती हुई सुंदरियाँ है. इस तरह उन्होंने बताया कि मॉडलिंग ने उन्हें एक स्त्री के रूप में किस तरह बर्बाद कर दिया है.
हिट होने के बावजूद 'जुड़वां-2' में है यह गलतियां...
लाइव कंसर्ट के दौरान जख्मी हुआ ये सिंगर...
'लेट्स मेक अ डील' के मोंटी हॉल का निधन
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में