आधुनिक स्वरूप लेंगे मानगो अौर बारीडीह के बस स्टैंड

आधुनिक स्वरूप लेंगे मानगो अौर बारीडीह  के बस स्टैंड
Share:

जमशेदपुर : झारखंड अरबन ट्रांसपोर्ट कंपनी लि. (जुडकॉल) की टीम ने बुधवार को मानगो और बारीडीह बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मानगो अौर बारीडीह के दोनों बस स्टैंड के आधुनिकीकरण के लिए 10 नवंबर तक टेंडर निकाले जाएंगे. इन दोनों बस स्टेण्ड को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि झारखंड अरबन ट्रांसपोर्ट कंपनी लि. (जुडकॉल) की टीम ने बुधवार को दोनों बस स्टैंडों का निरीक्षण करने के बाद जुडकॉल के सीएफओ विद्या सागर प्रसाद ने उपायुक्त से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने बताया कि दोनों बस स्टैंड के आधुनिकीकरण के लिए 10 नवंबर तक टेंडर निकाले जाएंगे. नगर विकास विभाग के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए डीपीआर बनाया था.

आपको बता दें कि इस डीपीआर में सड़क चौड़ीकरण, चौराहों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही मानगो बस स्टैंड को आधुनिक बनाने तथा बारीडीह में बस स्टैंड को के आधुनिकीरण एवं बहुमंजिला बनाने का सुझाव दिया गया है. इन दोनों बस स्टेण्ड पर बसों का बेहतर पड़ाव, टिकट काउंटर, यात्री निवास, रेस्टोरेंट अदि की सुविधा भी रहेगी. मानगो से आसपास के क्षेत्रों में तथा बारीडीह से नगर बस सेवा का परिचालन किया जाएगा.

यह भी देखें

झारखंड में चलेगा 'हम चलें गांव की ओर अभियान'

पॉलीथीन मिलने पर देना होगा एक लाख का जुर्मान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -