नई दिल्ली: कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनाने को ज़िक्रति दे दी है। इस प्रकार जल्द ही देश को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (COA) मिल जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनाने की घोषणा की थी। 1999 में करगिल रिव्यू कमिटी ने इस पद का सुझाव दिया था जो रक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर सरकार का सिंगल-पॉइंट सलाहकार होगा।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का उद्देश्य भारत के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक सैन्य सुधार का ऐलान करते हुए कहा था कि भारत की तीनों सेना के लिए एक चीफ होगा, जिसे सीडीएस कहा जाएगा। पीएम मोदी के ऐलान के बाद सीडीएस की नियुक्ति के तौर-तरीकों और उसकी जिम्मेदारियों को फाइनल रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था।
प्रोटोकॉल के मामले में भी CDS सबसे ऊपर रहेगा। CDS मुख्यत: रक्षा और रणनीतिक मामलों में पीएम और रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के तौर पर कार्य करेगा। 1999 के करगिल युद्ध को देखते हुए देश की सुरक्षा प्रणाली में खामियों की समीक्षा के लिए बनाई गई कमिटी ने रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में CDS की नियुक्ति की सिफारिश की थी।
जानिए क्या है NPR ? जिसके लिए सरकार खर्च कर रही 8,700 करोड़ रुपये
सोना-चांदी और मोबाइल खरीदना हो सकता है महंगा, GST की दरों में बढ़ोतरी संभव
जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों में आज क्या हुआ बदलाव ?