नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 'जीवन सुगमता' सुनिश्चित करने के लिए लगभग 500 नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाया है। इसके साथ ही देश में जारी स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ बेचकर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व हासिल किया है। सीनियर नौकरशाह वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि लगभग 3 लाख जन शिकायतों का हल अभियान के तहत निकाला गया।
प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग (DARPG) के सचिव श्रीनिवास ने बताया है कि इनमें से 4500 जन शिकायतें कैदियों से संबंधित थीं। उन्होंने कहा कि, 'यह अभियान विशाल और विस्तृत है। सरकार ने जीवन सुगमता के लिए लगभग 500 नियमों और प्रक्रिया को सरल बनाया। प्रत्येक कदम से भारत के लाखों नागरिकों को फायदा पहुंचा है। विशेष अभियान 2.0, 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक अन्य संगठनों के साथ-साथ दूर स्थित दफ्तरों, विदेश में मौजूद मिशनों, केंद्र सरकार से सबद्ध और अधीनस्थ दफ्तरों में चलाया जा रहा है।'
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 बैच के और राजस्थान काडर के अफसर श्रीनिवास ने बताया है कि, '61,532 जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया और कबाड़ के निस्तारण से 252.25 करोड़ रुपये की आमदनी की गई और 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र को साफ किया गया। इस अभियान का तीन हफ्ते में पूरा होना बड़ी उपलब्धि है।'
चक्रवात ‘सितरंग’ को लेकर ममता सरकार अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पंजाब में बहाल हुई पुरानी पेंशन स्कीम, भगवंत मान ने दिया दिवाली गिफ्ट
कश्मीरी हिन्दुओं की हत्याओं को जायज ठहरा रहे फ़ारूक़ अब्दुल्ला को LG की चेतावनी