मोदी सरकार दे रही है लोन, जानिए कैसे फायदा उठा सकते है आप?

मोदी सरकार दे रही है लोन, जानिए कैसे फायदा उठा सकते है आप?
Share:

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है, जो उद्यमिता को बढ़ावा देने और इच्छुक व्यवसाय मालिकों के लिए वित्तीय बाधाओं को कम करने के उद्देश्य से एक अभूतपूर्व योजना है। यह योजना व्यक्तियों को बिना किसी संपार्श्विक की आवश्यकता के ₹3 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो अपने उद्यम शुरू करने में वित्तीय बाधाओं का सामना करने वाले लोगों के लिए एक आशाजनक अवसर प्रदान करती है। आइए आपको बताते हैं इसके लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस...

ऐसे जारी की जाती है Loan की रकम 
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ लेकर कोई स्किल्ड व्यक्ति अपना स्वयं का कारोबार आरम्भ कर सकता है. इसमें आने वाली फाइनेंशियल प्रॉब्लम में सहायता पाने के लिए वो योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें Modi Govt ने 3 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान किया है, जो कि दो चरणों में जारी किया जाता है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहले चरण में बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, जबकि इसके आरम्भ होने के पश्चात् विस्तार के लिए दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. इसके लिए जहां आवेदक को कोई गारंटी नहीं देनी होती, तो वहीं ये लोन बेहद ही रियायती 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर प्रदान कराया जाएगा.

कौशल निखारने के लिए स्किल ट्रेनिंग
मोदी सरकार की इस विशष योजना को पिछले वर्ष 2023 में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था. इसका मकसद स्किल्ड लोगों को आर्थिक सहायता देते हुए उन्हें उन्हें कारोबार के लिए प्रोत्साहित करना है. केवल लोन ही नहीं, बल्कि इस योजना में और भी कई बेनेफिट्स दिए जाते हैं, जिनमें विभिन्न ट्रेड से जुड़े व्यक्तियों को उस सेक्टर में कारोबार जमाने के लिए स्किल ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया गया है तथा ट्रेनिंग के चलते स्टाइपेंड का भी प्रावधान किया गया है. जी हां, इस योजना में एक ओर जहां कारोबार खड़ा करने के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, तो इसके तहत निर्धारित किए गए 18 ट्रेड में लोगों के कौशल को और निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से लगभग सप्ताहभर की ट्रेनिंग भी दी जाती है तथा इसके साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी प्राप्त होता है. 

ये 18 काम करने वाले लोग पा सकते हैं लोन
बात करें पीएम विश्वकर्मा योजना में सम्मिलित की गई ट्रेडों की तो इसमें कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार), मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता कारीगर, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया तथा अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी सम्मिलित हैं. 

लोन पाने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता:-
आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.
आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा तथा 50 वर्ष से कम हो.
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
योजना में सम्मिलित 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.

आवेदन के समय इन दस्तावेजों की आवश्यकता 
आधार कार्ड 
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक पासबुक
वैध मोबाइल नंबर
 
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:-
आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा.
यहां उपस्थित Apply Online ऑप्शन लिंक पर क्लिक कर दें.
अब यहां पर आपको अपना पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी प्रकार से पढ़कर पूरा भरें.
भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
अब फॉर्म में दर्ज जानकारियों को एक बार फिर जांचकर इसे सब्मिट कर दें.

व्यापम घोटाले में आखिर आ ही गया फैसला, कोर्ट ने 7 दोषियों को सुनाई 7 साल की सजा, 12 बरी

लीक हो गया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का पेपर ? खबरों पर बोर्ड ने खुद दिया जवाब

'उनसे मिलकर ट्रॉमा में हैं बेटियां', महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज की पत्नी ने दिया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -