नई दिल्ली: पाकिस्तानी फ़ौज की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) विंग का एक प्रोपेगेंडा ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार (7 जनवरी 2022) को एक फर्जी वीडियो ट्वीट करते हुए यह दावा किया था कि मोदी सरकार सिखों को इंडियन आर्मी से हटाने की योजना बना रही है। बता दें कि यह प्रोपेगेंडा फैलाने का प्रयास ऐसे समय में हो रहा है, जब 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच टकराव चरम पर है। अंजलि कौर (@heyanjaliii) के नाम से एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि, 'कैबिनेट कमिटी की सुरक्षा बैठक में मंत्री अनुराग ठाकुर, एस जयशंकर ने इंडियन आर्मी से सिखों को हटाने कि बात कही है।'
Laughable fake rubbish in the form of morphed audio doing the rounds by bots. Wouldn’t normally need to call out such obvious crap, but when the ‘Khali-Pindi Desk’ is in overdrive, must step in. @PunjabPoliceInd @adgpi @NIA_India https://t.co/JpdsbZ9BZ9 pic.twitter.com/LZRB9CHDSM
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 7, 2022
बता दें कि यह अकाउंट गत वर्ष अक्टूबर में बनाया गया था और यह पोस्ट लिखने तक इसके 987 फॉलोअर बन चुके थे। वीडियो में किसी को इंडियन आर्मी से तमाम पंजाबियों को हटाने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। एक व्यक्ति की आवा आ रही है, जो कह रहा है कि, 'सभी जनरल, सभी सैनिक, ऊपर से नीचे तक सबको हटा दें।' हालाँकि, यह एक फर्जी वीडियो है, क्योंकि इसमें अलग-अलग सोर्स से लिए गए ऑडियो को कैबिनेट मीटिंग के वीडियो के साथ मिक्स किया गया है। प्रोपेगेंडा ट्विटर हैंडल के इस वीडियो में कैबिनेट बैठक के विजुअल और क्लब हाउस डिस्कशन के ऑडियो को मिक्स किया गया है। PIB ने भी इसका फैक्ट चेक कर इसे फर्जी करार दिया है ।
A tweet referring to a viral video claim that in a #Cabinet Committee meeting on Security, there was a call for the removal of Sikhs from the Indian Army.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 7, 2022
▶️ The claim is #Fake
▶️ No such discussion/meeting has taken place pic.twitter.com/ESec0ALjr3
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि कैसे नकली अकाउंट का इस्तेमाल करके भारत विरोधी प्रोपेगेंडा रचा जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'यदि @heyanjaliii हैंडल के TL को देखें तो पता चलता है कि #भारत के आंतरिक और बाहरी दुश्मनों द्वारा प्रोपेगेंडा युद्ध किया जा रहा है। खतरनाक तरीके से बनाया गया एक वीडियो, जिसमे कई भोले-भाले लोग फंस जाएंगे। कृपया इन अकाउंट्स को रिपोर्ट करें।'
Go through the TL of this handle @heyanjaliii to get a taste of how propaganda wars are unleashed by enemies of #India, within and outside. A pathetic and dangerous doctored video, that many gullible people will fall for. Please report all these accounts. @TwitterIndia @HMOIndia.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) January 7, 2022
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग के इस वीडियो में ऑडियो किसी विकास दुबे का है, जिसने क्लब हाउस चर्चा के दौरान इंडियन आर्मी से सिखों को हटाने की बात कही थी। कई लोगों द्वारा इस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस सुझाव की आलोचना की जा रही थी, मगर पाकिस्तानियों ने मोदी सरकार के विरुद्ध अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग कर लिया। इसमें हैरानी नहीं होगी कि भारत में भी कुछ लोग इसे सच मानकर सरकार को कोसने लगें और अप्रत्यक्ष रूप से ही पकिस्तान के प्रोपेगेंडा के मोहरे बन जाएं।
तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान की मदद करने की अपील की
भारत आने पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा