नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई की सुरक्षा में कटौती की गई है। उनके सुरक्षा कवर को Z प्लस से कम करते हुए z कर दिया गया है। गोगोई 3 बार असम के सीएम रह चुके हैं। साथ ही वे 4 बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। बता दें कि इससे पहले तरुण गोगोई को असम में NSG की सुरक्षा उपलब्ध थी। किन्तु 2016 में जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम में सत्ता में आई तो उनका एनएसजी कवर हटा लिया गया था।
इसके बाद गोगोई को Z प्लस सुरक्षा दी गई थी, किन्तु अब उनकी Z प्लस सुरक्षा भी हटा ली गई है। पूर्ववर्ती UPA सरकार ने असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के खतरे का आकलन करते हुए उन्हें NSG और Z प्लस सुरक्षा दी थी। तब तरुण गोगोई ने केंद्र के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जहरी की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने सियासी बदले की भावना से ये कार्रवाई की है।
तरुण गोगोई ने कहा था कि चंकि पूर्व सीएम प्रफुल्ल महंता भाजपा के साथ गठबंधन में हैं इसलिए उन्हें ये सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले तरुण गोगोई ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें हिन्दुओं का जिन्ना करार दिया था, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि देश को किसी भी हालत में हिन्दू राष्ट्र नहीं बनने देंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को खुली धमकी, कहा- इस्लामी आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए हर कदम उठाएंगे
एक तो पहले से कंगाल है पाकिस्तान, ऊपर से रोज़ हो रहा अरबों का नुकसान
अमेरिका में जज बनी भारतीय मूल की सामिया नसीम, गोरखपुर से है ताल्लुक