बड़बोले बरकती ने दी गिरफ्तार करने की चुनौती

बड़बोले बरकती ने दी गिरफ्तार करने की चुनौती
Share:

कोलकाता : कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती का बड़बोलापन जारी है. उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों और कानून की अनदेखी के लिए तीन अलग-अलग शिकायतें पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ता नहीं दिख रहा. वाहन पर लाल बत्ती हटाने के सवाल पर उन्होंने चुनौती दी कि किसी की हिम्मत नहीं जो उन्हें गिरफ्तार कर सके.

गौरतलब है कि शुक्रवार को बरकती ने फिर दोहराया कि वो केंद्र सरकार के प्रतिबंध के बावजूद अपने वाहन पर लाल बत्ती लगाना जारी रखेंगे.जब बत्ती के अवैध इस्तेमाल पर बरकती से पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में पलट कर कहा कि मेरी लाल बत्ती को लेकर आपको इतनी चिंता क्यों है.किसी में मेरी लाल बत्ती हटाने की हिम्मत नहीं है. ये हजारों साल से हमारे साथ है. ये RSS है जो अवैध है. मोदी अवैध है, मेरी कार की लाल बत्ती नहीं. बता दें कि बरकती के खिलाफ ये शिकायतें लाल बत्ती के अवैध इस्तेमाल और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैं.

इस बारे में एक शिकायतकर्ता राजर्षि लाहिरी ने कहा कि पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा जारी किया. आज भी कहा कि कोई भी उनके वाहन की लाल बत्ती को नहीं हटा सकता. इसलिए हमने पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने और देश के कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है.उधर, आलोचनाओं के बावजूद बरकती अपने पुराने रुख पर कायम हैं.

यह भी देखें

लाल बत्ती का इस्तेमाल करने की इजाजत मुझे ब्रिटिश सरकार ने दी - शाही इमाम

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा तुष्टीकरण की राजनीति में लगी है पश्चिम बंगाल सरकार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -