पटना: 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव दोनों अभी दूर है। किन्तु, राजनीतिक गलियारे में इन दोनों चुनाव को लेकर हलचल की स्थिति है। हर पार्टी अधिक से अधिक वोट बटोरने के लिए तमाम प्रकार के जुगाड़ एवं तिकड़म जुटा रही है। कहीं सफलताओं एवं आश्वासनों की फेहरिस्त गिनाई जा रही है तो कहीं सालों पहले दिए गए बयानों और वायदे को याद दिला कर विरोधियों को आईना दिखाया जा रहा है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का एक ऐसा ही ट्वीट राजनीति हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरोप लगाया है कि देश की जनता महंगाई से कराह रही है किन्तु प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री अब महंगाई शब्द का "म" भी नहीं बोल रहे हैं। इस शब्द पर प्रधानमंत्री बिल्कुल खामोश है। अपने ट्वीट में ललन सिंह है प्रधानमंत्री का एक पुराना वीडियो भी साझा किया है। केंद्र सरकार एवं भाजपा पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी 2013 में दिए गए अपने भाषण को याद करने की कृपा करें।
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ललन सिंह ने कहा है कि क्या अब प्रधानमंत्री देश की जनता को चुनाव में वोट देने से पहले गैस सिलेंडर को प्रणाम करने की अपील करेंगे? उन्होंने यह भी पूछा है कि उज्जवला योजना में बांटे गए गैस के सिलेंडर आज निर्धनों के घर में जल रहे हैं या कोने में रखे हैं, इसकी जानकारी है? ललन सिंह ने कहा है कि देश की जनता सब देख रही है। लोग भावनाओं में भड़कने वाले नहीं हैं। जनता अब जुमलेबाजी में भरोसा नहीं करेगी। 2024 में भारत बीजेपी मुक्त होगा।
1 अप्रैल से महंगी नहीं होगी बिजली, CM ने किया ये बड़ा ऐलान