फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला की वेब सीरीज 'मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह एक वेब सीरीज़ है जिसमें पीएम मोदी के जीवन की पूरी कहानी बताई जाएगी. ये सीरीज़ किसी होनी वाली है ये ट्रेलर देखकर आप समझ जायेंगे. तीन मिनट के इस ट्रेलर में बार-बार इस बात पर जोर दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और लोकतंत्र को हर चीज पर विचार करते हुए नजर आ रहे हैं. आइये देखते हैं इसका ट्रेलर और जानते हैं कैसी होने वाली है ये सीरीज़.
The journey of this common man will truly inspire you! Here’s presenting the official trailer of #ErosNowOriginal series, #Modi.
— Eros Now (@ErosNow) March 26, 2019
Check it out here – https://t.co/C3wmybSfAa …#ErosNow @umeshkshukla @RidhimaLulla @PMOIndia @narendramodi #DarshanJariwalla #JourneyOfACommonMan pic.twitter.com/nAitrxiKbB
इस ट्रेलर के साथ ही इस क्लिप को उन लाइनों के साथ पेश किया गया है कि मुझे ऐसे काम करने चाहिए जो मुझे रात में शांति से सोने दें. वहीं इस प्रोमो में गुजरात में हुए गोधरा दंगों पर प्रकाश डाला गया है जो 2002 में हुए थे. आपको बता दें, सहानुभूति और पीड़ा से भरे नरेंद्र मोदी को लोगों से अपने धर्म के आधार पर मृतकों के बीच भेदभाव नहीं करने के लिए कहते हुए देखा गया. यह तब की बात है जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. जैसे-जैसे चुनाव का मौसम करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे मेकर्स राजनीतिक ड्रामा के फॉर्मूले को पूरा करते दिख रहे हैं.
And the wait is over! The official trailer of the series, #Modi - Journey Of A Common Man will be out tomorrow only on #ErosNow. ☺️@umeshkshukla #ErosNowOriginal @RidhimaLulla @PMOIndia @narendramodi #JourneyOfACommonMan @ashish30sharma @faisalkofficial @aryanaraish pic.twitter.com/sHD6Cehm2l
— Eros Now (@ErosNow) March 25, 2019
पीएम मोदी की ये वेब सीरीज़ इंटरनेट पर हिट होने से पहले, टाइटैनिक की भूमिका में विवेक ओबेरॉय की विशेषता वाली एक बायोपिक 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है. यानि एक बड़े परदे पर रिलीज़ होगी तो दूसरी डिजिटल प्लेटफार्म पर. डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब हम इस वेब सीरीज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में रिसर्च कर रहे थे. तब हमारे हाथ उनकी लिखी हुई कई कविताएं लगीं. जो बेहद सुंदर विचारों को प्रस्तुत करती थी, जिसके बाद हमे लगा कि उनकी द्वारा लिखी हुई इन कविताओं का प्रयोग करना चाहिए.
जॉन को मिली एक और धमाकेदार फिल्म, जो उनके दिल के है करीब
'मर्दानी 2' की शूटिंग हुई शुरू, सेट से आई पहली तस्वीर
धमेंद्र की फिल्म का ये हिट गाना पोते की फिल्म में होगा रिक्रिएट...