मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शिवाजी मेमोरियल का भूमिपूजन करते हुये इस कार्यक्रम में शामिल होने के अवसर को सम्मान की बात बताया है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी न केवल महान राजा थे वहीं मोदी ने उन्हें वीरता, साहस और सुशासन का भी प्रतीक बताया।
शनिवार को मोदी ने शिवाजी मेमोरियल के लिये भूमिपूजन करते हुये अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि जिस स्थान पर मोदी ने भूमिपूजन किया वहां छत्रपति शिवाजी की 192 मीटर की प्रतिमा का निर्माण होना है।
यह प्रतिमा गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा से 110 मीटर उंची होगी। कार्यक्रम के दौरान मोदी अरब सागर में लगे शिवाजी की प्रतिमा के पास भी गये। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत अन्य कई वरिष्ठजन मौजूद थे। बताया गया है कि प्रोजेक्ट का बजट 3600 करोड़ रूपये है।