नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर सदन में कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे वो सबका दिल जीत लेते है. कुछ ऐसा ही हुआ जब वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनकी सीट पर जा पहुंचे। पीएम पवार से राज्यसभा में मिले औऱ उनका हाल-चाल जाना। प्रश्नकाल के शुरु होते ही मोदी सदन में पहुंचे और पूरे एक घंटे तक वहीं रहे।
प्रश्नकाल के बाद जब लंच ब्रेक हुआ तो मोदी पवार की सीट पर जा पहुंचे। पवार ने भी उनका खड़े होकर अभिनंदन किया। दोनों में कुछ देर तक बातें हुई। इसके बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवेती रमण सिंह भी पीएम से मिलने पहुंचे और उनसे बातें की।
सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन, द्रविड मुनेत्र कषगम की कनिमोझी और सपा के नीरज कुमार ने भी मोदी का अभिवादन किया। इसके बाद मोदी कुछ देर तक बीजेपी के सांसदों के बीच रहे और फिर सदन से चले गए।